बैंक मैनेजर कैसे बने ? ये सवाल हर उस व्यक्ति के मन मे आता है जो सरकारी नौकरी करना चाहता और खासकर बैंक मे नौकरी पाने के लिए पूरे जी जान से मेहनत कर रहा हैं | Bank Manager Kaise Bane in Hindi
हैलो दोस्तो, अगर आप जानना चाहते है की आप कैसे बैंक मैनेजर बन सकते है तो आज मै आपको इस आर्टिकल की मदद से बताऊंगा की आप कैसे बैंक मैनेजर बन सकते है और आपकी Education Qualification कितनी होनी चाहिए ताकि आप बैंक मैनेजर के लिए अप्लाई करे सके और बैंक मैनेजर की जॉब पा सके |
Note- Visit on BharatJobPortal.com regularly to get Bank Recruitment Details

बैंक प्रबन्धक से संबंधीत जुड़ी जानकारी – Information Related to Bank Manager
बैंक मे नौकरी पाने से पहले आपको ये समझना जरूरी है की आप किस बैंक मे नौकरी पाना चाहते हैं सरकारी बैंक मे या प्राइवेट बैंक मे | क्योकि सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों का प्रोसैस अलग होता है इसलिए आपको सबसे पहले तय करना होगा की आपको किस बैंक मे जाना है उसके बाद आपको लिए बहुत आसान हो जाएगा बैंक मैनेजर की जॉब पाना |
नीचे कुछ जानकारी दिया गया है जो आपको मदद करेगे की आपको सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक जाना चाहिए और किस बैंक मे जाना चाहिए |
सरकारी बैंक मे बैंक मैनेजर कैसे बने – How to Become Bank Manager in Government Bank
अगर आप सरकारी बैंक मे जॉब पाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Graduation उत्तीर्ण करना पड़ेगा और फिर आपको IBPS ( Institute of Banking Personnel Selection) परीक्षा उत्तीर्ण करना पड़ेगा और फिर आपको किसी भी सरकारी बैंक मे जॉब लग सकता है लेकिन SBI (State Bank of India) और IDBI (Industrial Development Bank of India) का Selection Procedure अलग है | ये दोनों बैंक खुद ही परीक्षा लेती हैं Recruitment करने के लिए |

प्राइवेट बैंक मे बैंक मैनेजर कैसे बने – How to Become Bank Manager In Private Bank
प्राइवेट बैंक मे जॉब पाने के लिए आपको PO (Probationary Officer) मे जाना होगा और उनसे जुड़ना होगा इसके बाद चुने हुए Candidates ट्रेनिंग दिया जाता ताकि उनको प्राइवेट बैंक के बारे सभी जानकारी हो सके और प्राइवेट बैंक मे अच्छे से काम कर सके इसके लिए candidates विभिन्न राज्यो मे जाना पड़ता है ट्रेनिंग के लिए और एक ट्रेनिंग पूरा हो जाए तो सभी candidates प्राइवेट बंकों मे जॉब मिल जाती है |
बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यता – Eligibility for the post of Bank Manager
बैंक मैनेजर बनने के लिए व्यक्ति की पास नीचे दिये गए निम्न योग्यता होना आवश्यक है –
- Candidates should be Indian Citizen
- Candidates should have Education qualification according to Banks
- सरकारी बैंक मे जॉब पाने के लिए IBPS Exam देना जरूरी है और उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए इसके अलावा उम्मीदवार के 60% Marks ग्राजुएशन मे होने चाहिए |
- प्राइवेट मे जॉब पाने के लिए PO Join करना जरूरी है और उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए इसके अलावा उम्मीदवार के 55 % Marks ग्राजुएशन मे होने चाहिए |
- किसी भी बैंक मे मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार के पास MBA की डिग्री होना आवश्यक है |
- उम्मीदवार को कुछ अकाउंट से संबधित काम भी करने पड़ते है इसलिए उम्मीदवार को Computer मे Tally और MS-Office की नॉलेज होने जरूरी है
बैंक मैनेजर के लिए चयन प्रक्रिया – Selection Procedure of Bank Manager
- Preliminary Exam
- Main Exam
- Interview
- Group Discussion
Bookmark This Website Bhartatjobportal.com for Latest Job Update, Admit Card, Result, Admission etc.
Bharat Job Portal – Home | Click Here |
Latest Job | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Result | Click Here |
Bank Manager Kaise Bane in Hindi
accountant kase bane
accountant jan kari
Ok, we will update soon
[email protected]
[email protected]
Bank Manager kaise bane ka yeh post kare.