Jharkhand Jaati Praman Patra Online Form (झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण फार्म) : (SC /ST / OBC Caste Certificate Form) – Jharsewa झारखण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा आप जाति प्रमाण पत्र झारखण्ड ऑनलाइन पंजीकरण | Jharkhand Caste Certificate Online Apply, Jharsewa Jharkhand SC/ST/OBC Caste Certificate Form Download | इन कई तरीको से आप से आप अपना झारखण्ड जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन भरकर बनवा सकते है | यह सुविधा झारखण्ड सरकार के द्वारा प्रदान की गयी है |
Jharkhand Jaati Praman Patra Online Form (झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फार्म)

झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए झारखंड राज्य सरकार नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान कर रही है जिससे लोगो को काफी आसानी से जाति प्रमाण बनवाने की सुविधा मिलेगी। झारखंड सरकार ने जाति प्रमाण पत्र के आवेदको के लिए Online पोर्टल (Jharsewa) शुरू किया है। झारखण्ड झारसेवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जिन लोगो को Jharkhand Caste Certificate बनवाने की आवश्यकता है उन्हें अब सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं होगी वे घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन कर सकते है और आसानी से इसको समय समय पर Track भी कर सकते है की कब तक प्रमाण पत्र बनकर आ जाएगा l ये ऑनलाइन पोर्टल झारखण्ड के सभी अनुसूचित जाति (Schedule Caste – SC), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes – ST) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग(Other Backward Classes – OBC) के लोगो के लिए बड़ी राहत का काम करेगी |
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन का उद्देश्य
भारत में पहले सभी सरकारी काम काज लगभग लगभग ऑफलाइन किया जाता था जिससे कि कई दिक्कतों का सम्मान करना पड़ता था | और अब भारत में डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए हर सरकारी काम काज ऑनलाइन करवाए जा रहे जैसा कि इस पोस्ट में झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे कैसे के बारे में बता रहे है | ऑनलाइन काम काज से साड़ी जानकारिया स्पष्ट तरीके पारदर्शी होते है, भ्रष्टाचार का मामला नहीं दिखाई देता है, जिससे कि भारत के हर नागरिको को फायदा मिलता है |
Jharkhand Caste Certificate के लाभ
- सरकारी नौकरी में कुछ सीट जातियों के लिए आरक्षित होती है जिससे कि तब जाति प्रमाण पत्र सरकारी नौकरी में आरक्षण पाने के लिए किया जाता हैं।
- इन दस्तावेजों के माध्यम से राज्य सरकारी सेवाओं और स्कूल / कॉलेजो या विश्वविद्यालय आदि में प्रवेश लेने के लिए कुछ आरक्षित सीट पर फायदा मिलता है
- जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर आप छात्रवृति एवं अन्य छूट प्राप्त करने के लिए भी कर सकते है ।
- आरक्षित जातियों के लिए कई तरह कि सरकार के तरफ से योजना निकली जाति है जो सिर्फ आरक्षित जातियों के लिए होती है |
Jharkhand Caste Certificate (SC/ ST/ OBC & Other) बनवाने के लिए जरुरी कागजात कौन कौन से होते है?
Caste Certificate बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेजों कि जानकारियां नीचे दी गयी है –
- आवेदक झारखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र (Self Declaration Slip)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी (Identity Card)
- मोबाइल नंबर (Active Mobile Number)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (How to Apply Online Form Jharkhand Caster Certificate)
झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र बनवाने की Online Process नीचे बताई गयी है –
- Applicant को सबसे पहले Jharsewa के official website – http://jharsewa.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

- Jharsewa Official Website पर “Register Yourself” का Option दिखेगा। Register Yourself पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए तस्वीर की तरह स्क्रीन दिखाई देगी |

- अब आपको फॉर्म में पूरा नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, स्टेट, सिक्योरिटी कोड इत्यादि सभी जानकारी भरनी होगी | सभी जानकारी भरने के बाद Validate बटन पर क्लिक करे |
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद होम पेज पर दोबारा से जाना है और लोग इन पर क्लिक करके लॉगिन करना है |
- तभी लॉगिन का विंडो स्क्रीन खुलेगा और आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड डालना है | डालने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करना है |

- आवेदकों के सामने उपलब्ध सभी ऑनलाइन सेवाओं की विषयसूची होगी इनमे से जाति प्रमाण पत्र के ऑप्शन को Select करे आप के सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा l
- आवेदन फॉर्म (Application Form) में सभी जानकारी क्रमानुसार आपको भरनी होगी –
- व्यक्तिगत विवरण (Personal Information)
- जाति का विवरण (Caste Information)
- प्राधिकरण विवरण
- संबंध विवरण (Relation Information)
- पते का विवरण (Address Information)
- अतिरिक्त जानकारिया (Extra Information)
- आपको सभी जानकारियां दोबारा से चेक कर लेना है |
- सभी जानकारियां भरने के बाद आपको Captcha Code भरना है |
- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उसे नोट करले और फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट जरूर करले |
Jharkhand Jaati Praman Patra Online Form Important Link
Apply Online | Click Here |
Also Check This –
- Jharkhand Berojgari Bhatta Registration 2020
- Jharkhand Rojgar Mela 2020
- Jharkhand Army Rally Bharti Online Form 2020 Last Date – 20.03.2020
- Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited Bharti 2020 Upcoming
- Jharkhand JCECEB B.Ed Entrance Exam Online Form 2020
- Jharkhand Chancellor Portal Admission Online in any UG and PG Courses
- AIIMS B.Sc Nursing Admission Online Form 2020
- JPSC Revised Exam Calendar 2020
- Jharkhand JAC Board 8th Class Model Question Paper 2020
भारत में निकलने वाली सभी जॉब , एडमिट कार्ड , रिजल्ट,योजना की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में Bharatjobportal.com टाइप करे |
Bookmark This Website Bhartatjobportal.com for Latest Job Update, Admit Card, Result, Admission etc.
Bharat Job Portal – Home | Click Here |
Latest Job | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Result | Click Here |
Jharkhand Jaati Praman Patra Online Form, झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण फार्म, Jharsewa SC ST OBC Caste Certificate Online Form, Jharkhand Caste Certificate Online Apply, Jharsewa Jharkhand SC ST OBC Caste Certificate Form Download,