हेलो दोस्तों, इस पोस्ट में आप जानेगे की पॉलिटेक्निक क्या है – Polytechnic Kya Hai (What is Polytechnic course information in Hindi)? पॉलिटेक्निक कैसे करे – Polytechnic Kaise Kare (How to do Polytechnic in Hindi)? और भी अन्य तमाम पॉलिटेक्निक से जुडी बाते जो आपको जानना बेहद जरूरी है यदि आप पॉलिटेक्निक करना चाहते है | इसे अक्सर “Courses After Class 10th” or “Courses After Class 12th” की श्रेणी में कहते है | इस श्रेणी (“Courses After Class 10th” or “Courses After Class 12th) में ITI Course भी शामिल किये जाते है |
पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) करने का ज्यादातर सोच यह होती है की हम दसवीं के बाद ही कोई पॉलिटेक्निक का कोर्स की पढाई पूरी करके और उसी क्षेत्र में रोजगार में लग जाएंगे | इससे अभ्यर्थियों को दो से तीन साल बच जाते है क्योकि यह कोर्स दसवीं के बाद कोई भी विद्यार्थी कर सकता है नहीं तोअक्सर हर कोर्स करने की शैक्षणिक योग्यता ही बारहवीं होती है |
तो दोस्तों पॉलिटेक्निक से सम्बंधित जो भी जानकारी है जैसे की –
- पॉलिटेक्निक क्या है – Polytechnic Kya Hai? (What is Polytechnic)
- पॉलिटेक्निक कैसे करे – Polytechnic Kaise Kare? (How to do Polytechnic)
- पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन कैसे ले ? (How to get Admission in Polytechnic course)
- पॉलिटेक्निक करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ? (What is Eligibility Criteria for Polytechnic)
- पॉलिटेक्निक कोर्स की जानकारी ? (Polytechnic course Information)
- पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस कितनी है ? (What is fee for Polytechnic Course)
- पॉलिटेक्निक कोर्स कितने साल का होता है ? (What is the duration of Polytechnic Course)
- पॉलिटेक्निक कोर्स करने से क्या फायदा है? (What are the advantages of doing Polytechnic Course)
पॉलिटेक्निक क्या है – Polytechnic Kya Hai? (Polytechnic Course Information in Hindi)

पॉलिटेक्निक एक टेक्निकल कोर्स (Technical Course) है जिसे डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) भी कहते है | वह विद्यार्थी जो टेक्निकल फील्ड (Technical or Engineering Field) में इंटेरेस्ट रखता है और आगे भी इसी टेक्निकल फील्ड में काम करना चाहते है वे सभी विद्यार्थी इस कोर्स को दसवीं या बारहवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते है | पॉलिटेक्निक कोर्स तीन साल का होता है |
कोई विद्यार्थी यदि पॉलिटेक्निक के बाद डिग्री कोर्स (Degree Course) करना चाहता है तो वह डायरेक्ट पॉलिटेक्निक कम्पलीट होने के बाद डिग्री कोर्स कर सकता है जैसे बी टेक (B.Tech Course) में एडमिशन ले सकते है |
पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थीयो को CET (Common Entrance Test) एग्जाम देना होता है इसे एग्जाम को पास करना होता है यदि आप इस एग्जाम को अच्छे मार्क्स से क्लियर करते है तो आपकी रैंकिंग अच्छी आएगी और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government College) में एडमिशन मिलेगा जिससे आपकी फीस भी काम लगेगी जैसे की लगभग दस से पंद्रह हजार (10 से 15 हजार)| और यदि आप अच्छे मार्क्स से क्लियर नहीं करते है तो आपकी रैंकिंग ख़राब आएगी जिससे आपको प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ेगा और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुकाबले में फीस ज्यादा होती है जैसे की तीस से चालीस हजार रूपये (30 से 40 हजार)|
पॉलिटेक्निक कोर्स की जानकारी ? (Polytechnic course Information)
पॉलिटेक्निक कोर्स अंतर्गत विभिन्न कोर्स शामिल है | हाँ, लेकिन यह ध्यान रखा है तुम्हे कि जितने भी कोर्स शामिल है वो सभी टेक्निकल कोर्स होंगे |
Diploma Courses After Matric
- Architectural Assistantship
- Automobile Engineering
- Chemical Engineering
- Civil Engineering
- Computer Engineering
- Computer Science and Engineering
- Electrical Engineering
- Electronics and Communication Engineering
- Electronics and Communication Engineering (Industry Integrated)
- Electrical and Electronics Engineering
- Electronics (Microprocessor)
- Electronics and Telecommunication Engineering
- Fashion Design
- Food Technology
- Garment Technology
- Information Technology
- Instrumentation Technology
- Interior Design and Decoration
- Leather Technology
- Leather Technology (Footwear)
- Library and Information Sciences
- Mechanical Engineering
- Mechanical Engineering (Refrigeration and Air Conditioning)
- Mechanical Engineering (Tool and Die)
- Marine Engineering
- Medical Laboratory Technology
- Plastic Technology
- Production and Industrial Engineering
- Textile Design
- Textile Processing
- Textile Technology (Spinning)
- Textile Technology (Weaving)
- Textile Technology (Knitting)
Diploma Courses After 10+2
- Diploma In Pharmacy
- Modern Office Practice
Part Time Diploma Courses – After 10th with Working Experiences
- Civil Engineering (PTD)
- Electrical Engineering (PTD)
- Mechanical Engineering (PTD)
Post Diploma Course – After Diploma in relevant Field
- Post Diploma in Auto and Tractors
- Post Diploma in CAD/ CAM
Certificate Courses – After Matric
- Skilled Technician (Machinist)
- Skilled Technician (Machine Maintenance)
- Quality Assurance Inspector
पॉलिटेक्निक करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ? (What is Eligibility Criteria for Polytechnic)
पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए निम्नतम योग्यता नीच दी गयी है –
- अभ्यर्थी दसवीं पास या बारहवीं पास होना चाहिए |
- अभ्यर्थी के दसवीं या बारहवीं में कम से कम 35 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए और अभ्यर्थी के पास गणित (Mathematics), इंग्लिश (English) एवं विज्ञानं (Science) विषय होने जरुरी है |
पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन कैसे ले और जॉब कैसे पाए? (How to get Admission in Polytechnic course and Get Job)
इस सेक्शन में आपको यह बताया जाएगा कि आप पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने से लेकर जॉब करने तक का क्या तरीका है | इस सेक्शन के माध्यम से आप पूरी तरह से निश्चित हो जाएंगे कि पॉलिटेक्निक में एडमिशन कैसे ले और कैसे पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी ले |
Check This Wikipedia Information – Click Here

पहली बात : दसवीं या बारहवीं करे
पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले दसवीं अच्छे अंक से पास करना होगा | दसवीं कक्षा में गणित, विज्ञानं एवं इंग्लिश जरूर होना चाहिए | यदि दसवीं कक्षा में अच्छे अंक से पास होंगे तो आपकी शैक्षणिक योग्यता पूरी होगी और पॉलिटेक्निक का प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Test) को पास करने में भी आसानी होगी क्योकि पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में गणित, विज्ञानं और इंग्लिश से सवाल पूछे जाते है जिसमे बहुविकल्पय प्रश्न (Multiple Choice Question) यानी की चार ऑप्शन वाले प्रश्न दिए होते है | इस कोर्स में बारहवीं के बाद भी एडमिशन लिया जा सकता है | लेकिन यदि पॉलिटेक्निक या कोई टेक्निकल डिग्री करना हो तो दसवीं के बाद सबसे बेहतर ऑप्शन है |
दूसरी बात : पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (Polytechnic Entrance Test)
दसवीं पास करने बाद पॉलिटेक्निक का फॉर्म भरे और फिर पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है यदि आप पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में जितना ज्यादा मार्क्स लाएंगे उतना ज्यादा अच्छा रैंक होगा और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन होने की सम्भवना ज्यादा होगी | सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेने से जॉब प्लेसमेन्ट के चांस बढ़ जाते है | यदि काम अंक लाएंगे तो रैंक भी अच्छी नयी आएगी जिससे की प्राइवेट पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए फीस ज्यादा देना पड़ेगा |
जब आप पॉलिटेक्निक में पास हो जाएंगे तो आपको काउंसलिंग के लिए फॉर्म भरना होगा और अपने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर पॉलिटेक्निक कॉलेज का चुनाव करना होगा | फिर इस हिसाब से काउंसलिंग होगी और फिर एडमिशन होगा |
तीसरी बात : पॉलिटेक्निक की पढाई
पॉलिटेक्निक में दाखिला होने के बाद पॉलिटेक्निक के पढाई पूरी करनी होगी जिसमे प्रैकिटकल, थ्योरी होगी | थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) में अच्छे मार्क्स लाने होंगे तभी कंपनियां जॉब प्लेसमेंट का ऑफर देंगे | तो इसलिए पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना ही काफी नहीं होता है ध्यान रखना है पॉलिटेक्निक में प्रवेश करने के बाद एग्जाम में अच्छे मार्क्स लेन होंगे |
चौथी बात : पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करे?
पॉलिटेक्निक की पढाई करने के बाद कॉलेज में कम्पनियाँ आती है | ये कम्पनियाँ आपसे इंटरव्यू के माध्यम से जॉब का ऑफर देती है और इंटरव्यू आप तभी क्लियर कर पाओगे जब आपने पॉलिटेक्निक के पढाई और पॉलिटेक्निक के एग्जाम में मार्क्स अच्छे लाये होंगे | यदि आप जॉब अभी नहीं करना चाहते हो और डिग्री कोर्स करना चाहते हो तो आप डायरेक्ट बी टेक के सेकंड ईयर (B.Tech Second Year) में एडमिशन ले सकते हो |
पॉलिटेक्निक कोर्स करने से क्या फायदा है? (What are the advantages of doing Polytechnic Course)
पॉलिटेक्निक कोर्स करने क्या क्या फायदे है इस सेक्शन में बताया गया है तो इसलिए इसे जरूर ध्यान से पढ़े |
- इस कोर्स की फीस बहुत कम होती है | (दूसरे कोर्स के मुकाबले)
- इस कोर्स को डायरेक्ट दसवीं के बाद कर सकते है | (यदि दसवीं पास के बाद नहीं किया और पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते है तो बारहवीं के बाद भी कर सकते है |)
- पॉलिटेक्निक कोर्स की पढाई करने के बाद जॉब मिलने की गारंटी बहुत ज्यादा होती है |
- पॉलिटेक्निक कोर्स में थ्योरी के साथ प्रैकिटकल ज्ञान पर बहुत जोर दिया जाता है |
- पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आप डायरेक्ट बी टेक (B.Tech Second Year) में एडमिशन ले सकते है |
इसे भी आप पढ़ सकते है –
तो दोस्तों आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में पॉलिटेक्निक क्या है – Polytechnic Kya Hai (What is Polytechnic course information in Hindi)? पॉलिटेक्निक कैसे करे (How to do Polytechnic in Hindi) जो बताया गया है उसे संबधित आपके सारे सवाल का जवाब मिल गया होगा | यदि कोई सवाल अभी भी आपके मन में हो तो जरूर नीच कमेंट बॉक्स में लिखे मै जरूर आपके सवाल का जवाब दूंगा और आपके सारे डाउट क्लियर कर दूंगा |
Sir Maine commerce se inter kiya hai kya main polytechnic ya iti ka form fill kar sakta hu kya
Yes, tum polytechnic and iti ka form fill up kar sakte hai.. kyoki iski qualification 10th hati hai.
Nhi beta nhi kr skte ho .
Commerce me to science nhi hota hai na .
Jab ki iske liye PCM ka hona compalsary hota hai
Sir mai iti fitter se kar liya hu mere ko polytechnic Mai electronic ka course karna hai Kya Mai kar sakta hu 2nd year Mai
Btech 2nd year me admission hota hai…. polytechnic karne ke baad